मैक्सिको में एक बस और कार की टक्कर में कम से कम 24 लोग मारे गए तथा 10 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रविवार को मैक्सिको के मध्य राज्य प्यूबला के जलपान शहर के समीप हुई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। जांचकर्ता जले हुए वाहनों की जांच कर पता लगा रहे हैं कि कहीं अंदर और शव तो नहीं हैं।
प्यूबला लोक अभियोजक कार्यालय के एक अधिकारी ने कल बताया कि बस से 22 शव और कार से दो शव बरामद किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया, बस यात्रियों से भरी थी। दूसरी गाड़ी की वजह से दरवाजा नहीं खुल पा रहा था और खिड़की से केवल 10 लोग ही निकल सके। समीपवर्ती पूर्वी राज्य वेराक्रूज के गवर्नर जेवियर दुआर्ते ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।
प्यूबला लोक अभियोजक कार्यालय के एक अधिकारी ने कल बताया कि बस से 22 शव और कार से दो शव बरामद किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया, बस यात्रियों से भरी थी। दूसरी गाड़ी की वजह से दरवाजा नहीं खुल पा रहा था और खिड़की से केवल 10 लोग ही निकल सके। समीपवर्ती पूर्वी राज्य वेराक्रूज के गवर्नर जेवियर दुआर्ते ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं