विज्ञापन
This Article is From May 28, 2012

सीरिया के मामले में रूस पर भरोसा नहीं कर सकता अमेरिका : मैक्केन

वाशिंगटन: सीनेटर जॉन मैक्केन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निर्जीव विदेश नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अमेरिका सीरिया के सबसे बड़े शस्त्र आपूर्तिकर्ता रूस पर इस बात के लिए भरोसा नहीं कर सकता कि वह राष्ट्रपति बशर असद को पद छोड़ने के लिए मजबूर करेगा।

साथ ही मैक्केन ने ओबामा पर आरोप लगाया कि नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनावों से पहले वह कड़े फैसले नहीं लेंगे।

लंबे समय से ओबामा की विदेश नीति के आलोचक रहे मैक्केन ने कई अवसरों पर कुछ नहीं कहा जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी हुई।

वैश्विक घटनाक्रम पर सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के शीर्ष रिपब्लिकन मैक्केन की राय पर चुनावी वर्ष में रिपब्लिकन सांसदों के बीच चर्चा भी होती है।

‘‘फॉक्स न्यूज संडे’’ से मैक्केन ने कहा ‘‘इस प्रशासन की निर्जीव विदेश नीति की वजह से अमेरिकी नेतृत्व अलग थलग पड़ गया है।’’ उन्होंने कहा ‘‘आप निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक राष्ट्रपति इन मुद्दों पर कुछ नहीं करना चाहते। निश्चित रूप से अमेरिका अब तक जिन मूल्यों पर भरोसा करता था और जिनके लिए आवाज उठाता था, यह उससे विचलन है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Russia, Syria Issue US, Meccanen, मैक्केन, अमेरिका, रूस, सीरिया मुद्दा