टोरंटो:
कनाडा के सस्केच्युवान प्रांत में दो निजी विमानों की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर रविवार को बताया कि ग्रामीण इलाके में एक तालाब पर मलबा पाया गया। पुलिस जांच में पता चला कि मलबा दोनों विमानों का था।
दुर्घटनाग्रस्त विमान में एक पाइपर पीए-28 था जो कैलगेरी से सेंट ब्राइक्स जा रहा था, जबकि दूसरा रेजिना से ला रांजे जा रहा था।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर रविवार को बताया कि ग्रामीण इलाके में एक तालाब पर मलबा पाया गया। पुलिस जांच में पता चला कि मलबा दोनों विमानों का था।
दुर्घटनाग्रस्त विमान में एक पाइपर पीए-28 था जो कैलगेरी से सेंट ब्राइक्स जा रहा था, जबकि दूसरा रेजिना से ला रांजे जा रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं