विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

अब डॉक्‍टर्स की मदद से आत्महत्या को मंजूरी!

अब डॉक्‍टर्स की मदद से आत्महत्या को मंजूरी!
लॉस एंजेलिस: कैलिफोर्निया डॉक्टरों की मदद से आत्महत्या यानी इच्छामृत्यु को अनुमति देने वाला अमेरिका का पांचवां राज्य हो गया है। राज्य के गर्वनर ने एक विवादास्पद विधेयक पर दस्तखत कर दिए हैं, जिससे लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त और तिल तिलकर मर रहे मरीज डॉक्टरों की मदद से अपनी जान दे सकेंगे।

गवर्नर जेरी ब्राउन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने फैसला करने से पहले कैथोलिक चर्च के सदस्यों और डॉक्टरों से परामर्श किया। कैथोलिक चर्च के सदस्यों ने इस प्रावधान पर ऐतराज जताया।

77 वर्षीय गर्वनर ने कहा, अंत में मैंने वह किया जो मैं मृत्यु का सामना करने पर करता। मुझे नहीं पता अगर मैं लंबी बीमारी और असाध्य दर्द का सामना करूं तो क्या करूंगा। हालांकि, मैं आश्वस्त हूं कि इस विधेयक से विकल्प पर विचार किया जा सकेगा। मैं दूसरों का अधिकार नहीं मारूंगा। विधेयक के साथ कैलिफोर्निया मोंटाना, ओरेगन, वाशिंगटन और वेरमोंट के बाद सहयोग से आत्महत्या की अनुमति देने वाला पांचवा राज्य बन गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलिफोर्निया, आत्महत्या का प्रयास, आत्महत्या, California Legalises, Suicide Bill, California
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com