विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2013

पाकिस्तान में बस दुर्घटना में 17 की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सोमवार रात हुई बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्वी प्रांत पंजाब के चिनियट जिले में एक यात्री बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।

जिला पुलिस अधिकारी मुनीर अहमद जिया ने कहा कि कम से कम 17 लोगों की जलने से मौत हुई और दो घायल हो गए।

पहले खबर आई थी कि कुल 18 लोगों की मौत हुई है, बाद में अधिकारियों ने कहा कि बस में कुल 22 लोग थे और उनमें से एक बच्चे सहित केवल तीन लोग बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल हो सके। एक गश्ती पुलिस अधिकारी फिदा हुसैन ने कहा कि यात्री बस के ट्रक से टकराने के बाद सीएनजी गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और इसके कारण आग बहुत तेजी से फैली। आग में झुलसने से 16 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। तीन घायलों में से एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, बस दुर्घटना, पाकिस्तान में दुर्घटना, Pakistan, Bus Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com