विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2012

जापान में चीनी दूतावास को चिट्ठी में भेजी गई गोली

टोक्यो: टोक्यो में चीनी दूतावास को एक चिट्ठी मिली है, जिसमें बंदूक की गोली बंद थी। भेजने वाले के नाम की जगह लिफाफे पर जापानी प्रधानमंत्री का नाम लिखा है। दोनों देशों के बीच क्षेत्रीयता संबंधी विवाद के बीच इस चिट्ठी के पहुंचने के बारे में पुलिस ने जानकारी दी है।

जिजी प्रेस ने बताया है कि राइफल की गोली वाला यह लिफाफा गुरुवार सुबह दूतावास आया। प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रवक्ता ने केवल इतना कहा कि प्रधानमंत्री ने गोली नहीं भेजी है। इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई किए जाने के बारे में उन्होंने कोई ब्यौरा नहीं दिया।

लिफाफे पर भेजने वाले के नाम की जगह योशिहिको नोदा लिखा होने के कारण दूतावास अधिकारी इस मामले को पुलिस के पास ले गए। जिजी प्रेस ने जांच अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chinese Embassy, Japan, चीनी दूतावास, जापान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com