विज्ञापन
This Article is From May 06, 2018

ब्रिटेन के शाही परिवार ने पहली बार शेयर की प्रिंस लुइस की तस्वीर

ब्रिटेन के शाही परिवार ने आज नवजात शिशु प्रिंस लुइस की दो तस्वीरें जारी की. यह तस्वीर उनकी मां केट ने अपने केंसिंगटन पैलेस घर में ली है

ब्रिटेन के शाही परिवार ने पहली बार शेयर की प्रिंस लुइस की तस्वीर
राजकुमारी शार्लेट अपने भाई प्रिंस लुइस के साथ.
लंदन: ब्रिटेन के शाही परिवार ने आज नवजात शिशु प्रिंस लुइस की दो तस्वीरें जारी की. यह तस्वीर उनकी मां केट ने अपने केंसिंगटन पैलेस घर में ली है. दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर में तीन वर्षीय राजकुमारी शार्लेट अपने सो रहे भाई को चुंबन ले रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह एक तकिये के सहारे लेटा नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें : ब्रिटिश शाही परिवार में आया नन्हा राजकुमार, केट ने दिया बेटे को जन्म

केंसिंगटन पैलेस ने एक बयान में कहा है, 'ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज राजकुमारी शार्लेट और प्रिंस लुइस की दो तस्वीरें साझा करने को लेकर बहुत खुश हैं.' राजकुमारी शार्लेट के साथ ली गई तस्वीर दो मई को उनके तीसरे जन्मदिन के समय की है, जबकि दूसरी तस्वीर उनके जन्म के तीन दिन के बाद 26 अप्रैल की है.
 
prince louis arthur charles afp 650
लुइस आर्थर चार्ल्स ब्रिटिश शाही ताज के पांचवें उत्तराधिकारी होंगे.

लुइस आर्थर चार्ल्स ब्रिटिश शाही ताज के पांचवें उत्तराधिकारी होंगे. वे विलियम एवं केट की तीसरी संतान हैं. लुइस महरानी एलिजाबेथ और उनके पति प्रिंस फिलिप के छठे पड़पोते हैं.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com