ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) यूक्रेन में बढ़ते तनाव को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से इस सप्ताह बात करेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street ) ने शुक्रवार को कहा कि वह रूस को पीछे हटने का आग्रह करेंगे. बता दें कि जॉनसन ने इस हफ्ते चेतावनी दी थी कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो उसे पश्चिमी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है. जॉनसन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ एक वार्ता में हिस्सा लिया है.
डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा कि जॉनसन इस सप्ताह राष्ट्रपति पुतिन से बात करते समय रूस को पीछे हटने और कूटनीतिक रूप से शामिल होने की बात को दोहराएंगे. ब्रिटिश प्रधानमंत्री राजनयिक प्रयासों में तेजी लाने और यूरोप में खून-खराबे से बचाने के प्रयासों को लेकर अडिग हैं.
Russia-Ukraine के बीच युद्ध रोक सकता है India, बाइडेन ने कहा युद्ध हुआ तो बदल जाएगी दुनिया
जॉनसन आने वाले दिनों में इस क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं. बता दें कि मास्को ने यूक्रेन की सीमा पर हजारों सैनिकों को तैनात किया है. वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सोमवार को यूक्रेन संकट पर एक पब्लिक मीटिंग आयोजित करेगी.
ये भी पढ़ें- सैटेलाइट वीडियो में कैद हुए पानी के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट के दृश्य
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं