लंदन:
ब्रिटिश अखबार 'द इंडिपेंडेंट' देश की वित्तीय राजधानी कहे जाने वाले 'मुंबई' के लिए भविष्य में वापस 'बॉम्बे' शब्द का इस्तेमाल करेगा। अखबार के संपादक ने बुधवार को यह जानकारी दी। अमोल राजन ने कहा कि संकुचित विचार रखने वाले हिंदू राष्ट्रवादियों के रुख के खिलाफ यह कदम उठाने का फैसला किया गया है।
बंबई को 1995 में मिला था 'मुंबई' का नाम
गौरतलब है कि बंबई या 'बॉम्बे' को वर्ष 1995 में आधिकारिक तौर पर 'मुंबई' नाम दिया गया था। यह कदम दक्षिणपंथी पार्टी की छवि रखने वाली शिवसेना के दबाव के बाद उठाया गया था। हालांकि इस महानगर में पुराने औपनिवेशिक नाम और मराठी भाषा के नाम का ही अकसर इस्तेमाल किया जाता है।
राजन बोले, पूरी दुनिया के लिए खुले हैं इस शहर के दरवाजे
कोलकाता (पुराना नाम कलकत्ता) में जन्मे और लंदन में पले-बढ़े राजन ने बीसीसी रेडियो से चर्चा में कहा, ''बॉम्बे' की पहचान एक खुले, बंदरगाह वाले सार्वभौमिक और गेटवे ऑफ इंडिया के ऐसे शहर के रूप में है, जिसके दरवाजे पूरी दुनिया के लिए खुले हैं। यदि आप इसे उस नाम से पुकारना चाहते हैं, जिससे हिंदू राष्ट्रवादी चाहते हैं तो एक तरह से आप उनके लिए ही काम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि ऐसे पत्रकारों, जो द इंडिपेंडेंट के लिए संपादन करते हैं, के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे हमारी शब्दावली को लेकर विशेष रूप से स्पष्ट हों।
राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का उल्लेख करते हुए राजन ने कहा, 'मैं भारत की उस परंपरा का पक्षधर हूं जो पूरी दुनिया के लिए खुली है बजाय उसके जो संकीर्ण और सीमित विचारधारा वाली है।' राज्य में सत्ता में उसकी सहयोगी शिवसेना की छवि मराठी समर्थक की है जो महाराष्ट्र की प्रमुख भाषा और जातीय समूह है। इसकी राजधानी मुंबई है।
बंबई को 1995 में मिला था 'मुंबई' का नाम
गौरतलब है कि बंबई या 'बॉम्बे' को वर्ष 1995 में आधिकारिक तौर पर 'मुंबई' नाम दिया गया था। यह कदम दक्षिणपंथी पार्टी की छवि रखने वाली शिवसेना के दबाव के बाद उठाया गया था। हालांकि इस महानगर में पुराने औपनिवेशिक नाम और मराठी भाषा के नाम का ही अकसर इस्तेमाल किया जाता है।
राजन बोले, पूरी दुनिया के लिए खुले हैं इस शहर के दरवाजे
कोलकाता (पुराना नाम कलकत्ता) में जन्मे और लंदन में पले-बढ़े राजन ने बीसीसी रेडियो से चर्चा में कहा, ''बॉम्बे' की पहचान एक खुले, बंदरगाह वाले सार्वभौमिक और गेटवे ऑफ इंडिया के ऐसे शहर के रूप में है, जिसके दरवाजे पूरी दुनिया के लिए खुले हैं। यदि आप इसे उस नाम से पुकारना चाहते हैं, जिससे हिंदू राष्ट्रवादी चाहते हैं तो एक तरह से आप उनके लिए ही काम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि ऐसे पत्रकारों, जो द इंडिपेंडेंट के लिए संपादन करते हैं, के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे हमारी शब्दावली को लेकर विशेष रूप से स्पष्ट हों।
राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का उल्लेख करते हुए राजन ने कहा, 'मैं भारत की उस परंपरा का पक्षधर हूं जो पूरी दुनिया के लिए खुली है बजाय उसके जो संकीर्ण और सीमित विचारधारा वाली है।' राज्य में सत्ता में उसकी सहयोगी शिवसेना की छवि मराठी समर्थक की है जो महाराष्ट्र की प्रमुख भाषा और जातीय समूह है। इसकी राजधानी मुंबई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं