विज्ञापन
This Article is From May 18, 2015

ब्रिटेन की मोस्ट वॉन्टेड महिला आतंकवादी 'व्हाइट विडो' 400 मौतों की जिम्मेदार

ब्रिटेन की मोस्ट वॉन्टेड महिला आतंकवादी 'व्हाइट विडो' 400 मौतों की जिम्मेदार
लंदन: 'व्हाइट विडो' नाम से कुख्यात ब्रिटेन की महिला आतंकवादी सेमैंथा ल्यूथवेट पर 400 लोगों की हत्या करने के आरोप हैं। इसके साथ ही वह सोमालिया और केन्या में आतंकवादी कार्रवाई, आत्मघाती हमले और कार बम विस्फोटों में भी शामिल रही है।

वेबसाइट मिरर ऑनलाइन ने आधिकारिक सुरक्षा रिपर्टों के हवाले से कहा कि ल्यूथवेट (32) ने सोमालिया के आतंकवादी समूह अल शबाब में शामिल होने के बाद 400 लोगों की हत्या की। उस पर पिछले महीने केन्या विश्वविद्यालय पर भी हमला करने का आरोप है, जिसमें 148 लोगों की मौत हो गई थी। ल्यूथवेट चार बच्चों की मां भी है।

सोमालिया के आतंकवाद विरोधी सुरक्षा दस्ते के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ल्यूथवेट अब अल शबाब के नेता अहमद उमर का दाहिना हाथ बन गई है।

ल्यूथवेट ने आत्मघाती हमलावरों के रूप में किशोरों और महिलाओं के लिए नियुक्ति अभियान भी शुरू कर रखा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हाइट विडो, ब्रिटेन, सेमैंथा ल्यूथवेट, Britain, Samantha Lewthwaite, White Widow
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com