प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने एक पूर्व रूसी राजनयिक और उसकी बेटी पर नर्व एजेंट नामक रसायन के जरिए हमला करने के मामले में रूस को जिम्मेदार ठहराया है. इस आरोप के बाद उन्होंने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. साथ ही मॉस्को के साथ उच्च स्तरीय द्विपक्षीय संपर्क भी निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पूर्व रूसी जासूस सर्गई स्क्रेपल और उनकी बेटी यूलिया जहर दिए जाने के बाद बेहोश हो गए थे. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि रूस ने पूर्व जासूस और उनकी बेटी की हत्या के प्रयास में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है.
यह भी पढ़ें: पगड़ी पहनने की वजह से सिख छात्र को नाइटक्लब से बाहर निकाला गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए टेरीजा मे ने सांसदों सांसदों से बात की. उन्होंने सांसदों को बताया कि सर्गई स्क्रेपल और उनकी बेटी की‘हत्या के प्रयास’ के लिए रूसी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन रूस के साथ उच्च स्तरीय द्विपक्षीय संपर्क निलंबित करेगा और रूसी विदेश मंत्री सर्गई लावारोव को ब्रिटेन आने का आने का दिया गया निमंत्रण रद्द किया जाएगा. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन इस मामले में 23 रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने जा रहा है.
VIDEO: महंगी पड़ी फ्लाइट में लड़ाई.
निष्कासन के बाद इन राजनयिकों के पास ब्रिटेन छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय होगा. उन्होंने इन राजनयिकों को‘अघोषित खुफिया अधिकारी’ बताया है.( इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: पगड़ी पहनने की वजह से सिख छात्र को नाइटक्लब से बाहर निकाला गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए टेरीजा मे ने सांसदों सांसदों से बात की. उन्होंने सांसदों को बताया कि सर्गई स्क्रेपल और उनकी बेटी की‘हत्या के प्रयास’ के लिए रूसी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन रूस के साथ उच्च स्तरीय द्विपक्षीय संपर्क निलंबित करेगा और रूसी विदेश मंत्री सर्गई लावारोव को ब्रिटेन आने का आने का दिया गया निमंत्रण रद्द किया जाएगा. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन इस मामले में 23 रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने जा रहा है.
VIDEO: महंगी पड़ी फ्लाइट में लड़ाई.
निष्कासन के बाद इन राजनयिकों के पास ब्रिटेन छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय होगा. उन्होंने इन राजनयिकों को‘अघोषित खुफिया अधिकारी’ बताया है.( इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं