विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

ब्रिटेन में एक शख्‍स ने मुस्लिम महिला का नकाब हटाया, बोला- 'तुम हमारे देश में हो', हुई एक साल की जेल

पिछले साल जुलाई में संडरलैंड के एक शॉपिंग सेंटर में पीटर स्कॉटर ने पीड़िता पर हमला करने के दौरान कहा था, 'तुम अब हमारे देश में हो'.

ब्रिटेन में एक शख्‍स ने मुस्लिम महिला का नकाब हटाया, बोला- 'तुम हमारे देश में हो', हुई एक साल की जेल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
लंदन: ब्रिटेन में ब्रेग्जिट के लिए मतदान के बाद, एक शॉपिंग सेंटर में नस्लवादी हमले में एक मुस्लिम महिला का नकाब उतारने के जुर्म में 56 वर्षीय व्यक्ति को एक साल से ज्यादा की जेल की सजा सुनाई गई है.

पिछले साल जुलाई में संडरलैंड के एक शॉपिंग सेंटर में पीटर स्कॉटर ने पीड़िता पर हमला करने के दौरान कहा था, 'तुम अब हमारे देश में हो'. पीड़िता अपने छोटे बेटे के साथ थी.

स्टकॉटर ने नस्लीय रूप से प्रेरित हमला और उत्पीड़न करने की बात स्वीकार की थी. न्यूकैसल क्राउन अदालत ने कल उसे 15 महीने की जेल की सजा सुनाई.

द मिरर की खबर के मुताबिक, ब्रेग्जिट पर हुए जनमत संग्रह ने स्कॉटर को भयभीत मां पर हमला करने के लिए उकसाया था.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: