लंदन:
ब्रिटेन के विभिन्न शहरों में फैले दंगे−फसाद पर बहस के लिए गुरुवार को वहां की संसद की विशेष बैठक बुलाई गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून बहस की शुरुआत करेंगे जिसमें हिंसा और लूटपाट रोकने की सरकारी कोशिशों का जिक्र होगा। संसद का विशेष सत्र संकट के दौर में बुलाया जाता है और ब्रिटेन में पिछले 50 सालों में ऐसा 28वीं बार हो रहा है। ब्रिटेन में पिछले चार दिनों से जारी हिंसा को रोकने के लिए लंदन और बाकी शहरों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। अकेले लंदन में हिंसा के मामले में 805 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटेन, हिंसा, विशेष बैठक, संसद