थेरेसा मे (फाइल फोटो)
लंदन:
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने स्वीकार किया है कि 'ब्रेक्जिट' पर ब्रिटेन के लिए ''सर्वश्रेष्ठ संभावित सौदा'' सुनिश्चित करने की चुनौतियां उन्हें रातों को सोने नहीं देतीं. 'द संडे टाइम्स' पत्रिका को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने पर ईयू से बातचीत के कारण वे रातों में देर तक काम करती हैं.
प्रधानमंत्री थेरेसा मे (60) ने कहा, ''इस काम में आपको सोने का ज्यादा समय नहीं मिलता.'' थेरेसा 13 जुलाई को प्रधानमंत्री बनी थीं और वे मारग्रेट थैचर के बाद ब्रिटेन की केवल दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं.
''सबसे बड़ी चिंताएं'' और रातों को जागने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''यह बदलाव का क्षण है. यह बहुत चुनौतीपूर्ण समय है. और हमें 'ब्रेक्जिट' के संदर्भ में तैयार होने की जरूरत है और मैं इसे लेकर बहुत संजीदा हूं.''
उन्होंने कहा, ''मैं यह करना चाहती हूं कि मैं जो भी करूं वह सुनिश्चित करे कि ब्रिटेन सभी के लिए काम करने वाला देश हो और बाहर निकलकर ब्रेक्जिट के बाद दुनिया में नई भूमिका तय करे.''
थेरेसा ने कहा, ''हम इसे सफल बना सकते हैं, हम इसे सफल बनाएंगे लेकिन ये वास्तव में जटिल मुद्दे हैं. हमें ब्रेक्जिट के संदर्भ में तैयार होने की जरूरत है. हमको ब्रिटेन के लिए सर्वश्रेष्ठ संभव समझौता करना है.'' अब तक के सबसे व्यक्तिगत साक्षात्कारों में से एक में थेरेसा ने कहा कि उनके पति फिलिप जान मे उन्हें कपड़ों और अन्य सामान पर सलाह देते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रधानमंत्री थेरेसा मे (60) ने कहा, ''इस काम में आपको सोने का ज्यादा समय नहीं मिलता.'' थेरेसा 13 जुलाई को प्रधानमंत्री बनी थीं और वे मारग्रेट थैचर के बाद ब्रिटेन की केवल दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं.
''सबसे बड़ी चिंताएं'' और रातों को जागने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''यह बदलाव का क्षण है. यह बहुत चुनौतीपूर्ण समय है. और हमें 'ब्रेक्जिट' के संदर्भ में तैयार होने की जरूरत है और मैं इसे लेकर बहुत संजीदा हूं.''
उन्होंने कहा, ''मैं यह करना चाहती हूं कि मैं जो भी करूं वह सुनिश्चित करे कि ब्रिटेन सभी के लिए काम करने वाला देश हो और बाहर निकलकर ब्रेक्जिट के बाद दुनिया में नई भूमिका तय करे.''
थेरेसा ने कहा, ''हम इसे सफल बना सकते हैं, हम इसे सफल बनाएंगे लेकिन ये वास्तव में जटिल मुद्दे हैं. हमें ब्रेक्जिट के संदर्भ में तैयार होने की जरूरत है. हमको ब्रिटेन के लिए सर्वश्रेष्ठ संभव समझौता करना है.'' अब तक के सबसे व्यक्तिगत साक्षात्कारों में से एक में थेरेसा ने कहा कि उनके पति फिलिप जान मे उन्हें कपड़ों और अन्य सामान पर सलाह देते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
थेरेसा मे, ब्रेक्जिट, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, द संडे टाइम्स, Theresa May, Brexit, European Union, Britain, The Sunday Times