
एक 8 साल के बच्चे ने नन्हीं बच्ची को रोने से चुप करवाने के लिए उसे पीट पीट कर मार डाला। उस वक्त बच्ची की मां एक नाइट क्लब में पार्टी कर रही थीं। आरोपी बच्चे पर कत्ल का केस दर्ज करते हुए अमेरिकी पुलिस ने यह जानकारी दी।
'सबसे दुर्भाग्यशाली केसों में से एक..'
बर्मिंघम पुलिस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट सीन एडवर्ड्स ने बताया- 22 साल से भी अधिक समय की अपनी पुलिस ऑफिसर की नौकरी में, यह सबसे दुर्भाग्यशाली केसों में से एक है।
मां दोस्त के घर छोड़ गई थीं बच्ची को..
बच्ची की मां बच्ची को एक दोस्त के घर पर छोड़ गई थीं। 26 साल की कटेरा लुईस पर 'लापरवाही' के चलते मैनस्लॉटर का केस दर्ज किया गया है जिसके मुताबिक हत्या का मामला दर्ज किया जाता है जिसमें आरोपी की मंशा हत्या करने की न रही हो। पुलिस का कहना है कि लुईस एक साल की बच्ची को 2 से 8 साल के कई बच्चों के साथ छोड़ कर अपनी दोस्त के साथ क्लबिंग के लिए चली गई।
बच्ची को लगी गंभीर चोटें...
लोकल मीडिया के मुताबिक, रात 11 से सुबह ढाई बजे के आसपास तक दोनों महिलाएं सभी 6 बच्चों को छोड़कर चली गई थीं और उस समय बच्चों को सुपरवाइज करने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने एक स्टेटमेंट में कहा- ऐसा माना जा रहा है जब मां और उनकी दोस्त क्लब में थे. 8 साल के बच्चे ने 1 साल की बच्ची पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह उसे रोने से नहीं रोक पा रहा था। बच्ची के सिर पर काफी घाव हुए और कई खतरनाक अंदरुनी चोटें लगीं जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
रविवार 11 अक्टूबर की सुबह मां ने बच्ची को एकदम प्रतिक्रियाविहीन पाया। बाद में बच्ची को हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया गया। एडवर्ड्स ने कहा- इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकत किसी भी अभिभावक के मामले में एकदम अस्वीकार्य है।
मां को जमानत पर छोड़ा...
मां को 15 हजार डॉलर की जमानत पर छोड़ा गया है। डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेस ने बच्चे को अपने पास रखा हुआ है लेकिन उसके नाम का खुलासा नहीं किया है।
अलबामा में नाबालिगों के डिफेंस के केस में विशेषज्ञ वकील टोबी स्मिथ के मुताबिक, यह बेहद, बेहद असामान्य केस है जिसमें 8 साल के बच्चे को प्रोसिक्यूट किया जाना है। टोबी के मुताबिक, सुनवाई आरोपी बच्चे के मामले में जुवेनाइल कोर्ट में होगी। हो सकता है कि उसे जुवेनाइल जेल हो जाए। दोषी पाए जाने पर 21 साल की उम्र तक उसे इस जेल में रखा जा सकता है।
पिछले माह तेनेसे (Tennessee) में 11 साल के एक लड़के को फर्स्ट डिग्री मर्डर का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि इस बच्चे ने कुत्ते को लेकर हुई झगड़े में पड़ोस के 8 साल के बच्चे को मार डाला।