विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

सोडा कैन में बम छिपाकर रूसी विमान को मार गिराया : ISIS

सोडा कैन में बम छिपाकर रूसी विमान को मार गिराया : ISIS
काहिरा: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि उसने मिस्र के हवाई अड्डे पर 'सुरक्षा को धोखा देने' का तरीका खोजकर उस रूसी विमान पर एक बम चोरी छुपे पहुंचाया था जो पिछले महीने 31 अक्टूबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

आतंकी संगठन ने उन विस्फोटकों की तस्वीरें प्रकाशित की, जिसके बारे में उसने दावा किया कि वह परोक्ष तौर पर सोडा कैन में रखा गया था। इसके साथ ही उसने उन पासपोर्ट की भी तस्वीरें प्रकाशित कीं जो उन मृत यात्रियों के थे जो सिनाई प्रायद्वीप में दुर्घटनास्थल से मिले थे।

आतंकी संगठन की ऑनलाइन पत्रिका दाबिक के नवीनतम संस्करण में कहा गया है कि आईएस ने शुरू में अमेरिका नीत गठबंधन के किसी देश के विमान को गिराने की योजना बनाई थी, जो इराक और सीरिया में आतंकवादियों को निशाना बना रहे हैं।

पत्रिका ने कहा कि आतंकवादियों ने सीरिया में सितम्बर के आखिर में रूस द्वारा हवाई अभियान शुरू किए जाने के बाद उसके बजाय शर्म अल शेख रिसॉर्ट से रवाना होने वाले रूसी विमान को निशाना बनाने का फैसला किया।

आईएसआईएस द्वारा गिराए गए रूसी विमान में 224 लोग सवार थे। रुस ने इसी साल सितंबर महीने में ही सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर हमले शुरू किए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आतंकवाद, सोडा कैन, रूसी विमान, आईएसआईएस, Bomb, ISIS, Russian Plane, Soda Can, Islamic State
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com