विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2015

इस्लामिक स्टेट का लगाया बम हो सकता है रूसी प्लेन क्रैश की वजह : सुरक्षा सूत्र

इस्लामिक स्टेट का लगाया बम हो सकता है रूसी प्लेन क्रैश की वजह : सुरक्षा सूत्र
न्यूयॉर्क/लंदन: यूएस और यूरोपियन एजेंसियों के मुताबिक, रूसी विमान के क्रैश होने के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि इस्लामिक स्टेट द्वारा प्लांट किया गया बम रूसी विमान के क्रैश होने का कारण हो सकता है।

इस्लामिक स्टेट का हाथ
इस्लामिक स्टेट सीरिया और इराक के बहुत से इलाकों पर कब्जा जमाए हुए है। यही नहीं सिनाई में इस्लामिक स्टेट मिस्र की सेना से लड़ाई कर रहे हैं। सिनाई वही जगह है जहां यह विमान क्रैश हुआ था। वहीं ब्रिटेन ने कहा कि सिनाई में जो रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, हो सकता है कि उसे विस्फोटक उपकरण द्वारा गिराया गया हो।

डेविड कैमरन कार्यालय का बयान
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के कार्यालय ने एक बयान में कहा, जांच जारी है इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते कि रूसी विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन ऐसे में जब और सूचनाएं आई हैं हम चिंतित हुए हैं कि विमान को शायद विस्फोटक उपकरण की मदद से गिराया गया हो।

ब्रिटेन जाने वाली उड़ाने प्रभावित
बयान में कहा गया है कि हॉलीडे रिजॉर्ट से ब्रिटेन जाने वाली सभी उड़ानें आज प्रभावित हुई हैं। ‘‘इसे देखते हुए और एहतियाती कदम के तौर पर हमने तय किया है कि शर्म अल शेख से ब्रिटेन के लिए रवाना होने वाली सभी उड़ानों में आज शाम विलंब किया जाएगा।’’ इसमें कहा गया है कि ऐसा करने से ब्रिटिश वैमानिकी विशेषज्ञों के दल को हवाईअड्डे पर सुरक्षा इंतजाम का आकलन करने और आगे की कार्रवाई का फैसला करने के लिए समय मिल जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूसी विमान क्रैश, इस्लामिक स्टेट, अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी, Islamic State, Plane Crash, Russia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com