बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद के समीपवर्ती शिया बहुल इलाकों में सोमवार को कार बम हमलों में कम से कम 66 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए। दोपहर से ये हमले शुरू हुए।
इस रक्तपात की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हमलों के स्वरूप से लगता है कि यह अलकायदा की इराकी शाखा का कृत्य हो सकता है।
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक नामक संगठन शिया की अगुवाई वाली सरकार में इराकियों का विश्वास कम करने के प्रयास के तहत अक्सर कार बम और इस तरह के समन्वित धमाके करता है।
सबसे घातक हमला सद्र जिले के समीप हबीबिया में हुआ जहां दो बम धमाके हुए। इन धमाकों में 12 लोगों की जान चली गयी और 35 घायल हो गए।
अल मालिफ इलाके में बम धमाकों में पांच की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गए। सादौन स्ट्रीट में कार बम हमले में पांच नागरिक मारे गए जबकि 13 अन्य घायल हुए। इसी तरह कई अन्य बम हमले हुए।
इस रक्तपात की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हमलों के स्वरूप से लगता है कि यह अलकायदा की इराकी शाखा का कृत्य हो सकता है।
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक नामक संगठन शिया की अगुवाई वाली सरकार में इराकियों का विश्वास कम करने के प्रयास के तहत अक्सर कार बम और इस तरह के समन्वित धमाके करता है।
सबसे घातक हमला सद्र जिले के समीप हबीबिया में हुआ जहां दो बम धमाके हुए। इन धमाकों में 12 लोगों की जान चली गयी और 35 घायल हो गए।
अल मालिफ इलाके में बम धमाकों में पांच की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गए। सादौन स्ट्रीट में कार बम हमले में पांच नागरिक मारे गए जबकि 13 अन्य घायल हुए। इसी तरह कई अन्य बम हमले हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं