विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2017

बोको हराम ने बदले की कार्रवाई में ग्रामीणों की गला काटकर हत्या की

बोको हराम के स्व घोषित ‘खलीफा’ की एक समय राजधानी रही ग्वोजा के निकट कैमरून सीमा से लगे हमबगडा गांव में दस बंदूकधारी गुरूवार को मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और छह लोगों को अगवा कर लिया तथा चार अन्य की हत्या कर दी.

बोको हराम ने बदले की कार्रवाई में ग्रामीणों की गला काटकर हत्या की
बोको हरम के आतंकी (फाइल फोटो)
कानो: बोको हराम ने अपने जिहादी संगठन के एक वरिष्ठ सदस्य की गिरफ्तारी पर बदले की कार्रवाई में चार नाइजीरियाई ग्रामीणों की गला काटकर हत्या कर दी. यह जानकारी स्थानीय निवासियों ने दी.

बोको हराम के स्व घोषित ‘खलीफा’ की एक समय राजधानी रही ग्वोजा के निकट कैमरून सीमा से लगे हमबगडा गांव में दस बंदूकधारी गुरूवार को मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और छह लोगों को अगवा कर लिया तथा चार अन्य की हत्या कर दी.

स्थानीय निवासी उस्मान बुबा ने कहा कि बंदूकधारियों ने छह लोगों को बंधक बना लिया और चार लोगों की हत्या कर दी। दो लोग बच निकलने में सफल रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com