बॉबी जिंदल की फाइल तस्वीर
वाशिंगटन : लुसियाना के गर्वनर बॉबी जिंदल के राष्ट्रपति पद की दावेदारी का प्रचार अभियान अजीबो गरीब स्थिति से शुरू हुआ, जब उनकी टीम ने एक छिपे कैमरे की मदद से एक वीडियो बनाया, जिसमें जिंदल और उनकी पत्नी जिंदल के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने के बारे में अपने बच्चों को बता रहे हैं। इस वीडियो का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया और आलोचना की गई।
पारिवारिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए जिंदल और उनकी पत्नी सुप्रिया, जिंदल की दावेदारी की सार्वजनिक घोषणा करने से पहले अपने बच्चों को इसकी जानकारी देना चाहते थे। लेकिन इसमें तब नया मोड़ आ गया जब जिंदल ने एक पेड़ में छिपाए गए कैमरे की मदद से पारिवारिक बातचीत रिकॉर्ड कर ली।
जिंदल की प्रवक्ता शैनन डिरमन ने बाद में पुष्टि की कि जिंदल के बच्चों को तब कैमरे के बारे में पता नहीं था। जिंदल के प्रचार टीम द्वारा जारी किए गए दो मिनट के वीडियो में बच्चे किसी भी तरह की भावना या हैरानी नहीं दिखा रहे। सोशल मीडिया पर वीडियो का मजाक उड़ाया गया।
एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा मतलब है...किसी के बच्चों का छिपे हुए कैमरे की मदद से लिया गया फुटेज राष्ट्रपति पद की दावेदारी घोषित करने का एक तरीका है। यह एक तरीका है।' एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'पेड़ में छिपाए गए कैमरे से लेकर उनके बच्चों तक पूरा वीडियो बहुत ही अजीब है।' एक और व्यक्ति ने एक प्रसिद्ध हॉरर फिल्म सीरिज की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, 'वाह नई 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' फिल्म का यह एक उबाऊ ट्रेलर है।
पारिवारिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए जिंदल और उनकी पत्नी सुप्रिया, जिंदल की दावेदारी की सार्वजनिक घोषणा करने से पहले अपने बच्चों को इसकी जानकारी देना चाहते थे। लेकिन इसमें तब नया मोड़ आ गया जब जिंदल ने एक पेड़ में छिपाए गए कैमरे की मदद से पारिवारिक बातचीत रिकॉर्ड कर ली।
जिंदल की प्रवक्ता शैनन डिरमन ने बाद में पुष्टि की कि जिंदल के बच्चों को तब कैमरे के बारे में पता नहीं था। जिंदल के प्रचार टीम द्वारा जारी किए गए दो मिनट के वीडियो में बच्चे किसी भी तरह की भावना या हैरानी नहीं दिखा रहे। सोशल मीडिया पर वीडियो का मजाक उड़ाया गया।
एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा मतलब है...किसी के बच्चों का छिपे हुए कैमरे की मदद से लिया गया फुटेज राष्ट्रपति पद की दावेदारी घोषित करने का एक तरीका है। यह एक तरीका है।' एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'पेड़ में छिपाए गए कैमरे से लेकर उनके बच्चों तक पूरा वीडियो बहुत ही अजीब है।' एक और व्यक्ति ने एक प्रसिद्ध हॉरर फिल्म सीरिज की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, 'वाह नई 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' फिल्म का यह एक उबाऊ ट्रेलर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बॉबी जिंदल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, बॉबी जिंदल का पारिवारिक वीडियो, अमेरिकी राष्ट्रपति प्रत्याशी, Bobby Jindal, Bobby Jindal Home VIdeo, Bobby Jindal Presidential Bid