विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2013

बॉबी जिंदल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में उतरेंगे : शीर्ष अमेरिकी सीनेटर

बॉबी जिंदल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में उतरेंगे : शीर्ष अमेरिकी सीनेटर
बॉबी जिंदल की फाइल तस्वीर
वाशिंगटन:

अमेरिका में लुइसियाना के एक शीर्ष सीनेटर ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष नेता और लुइसियाना प्रांत के वर्तमान गर्वनर बॉबी जिंदल वर्ष 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए खड़े होने की योजना बना रहे हैं।

सीनेटर डेविड विटर ने एक निजी अमेरिकी टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा, मुझे लगता है कि वह (जिंदल) खड़े होंगे। वह एक महत्वपूर्ण उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा, मैं बॉबी को पसंद करता हूं, उनके नेतृत्व का सम्मान करता हूं और उनके सभी राजनीतिक मूल्यों से सहमत हूं। लेकिन मैंने यह नहीं सोचा है कि मैं व्यक्तिगत तौर पर क्या करूंगा या क्या नहीं करूंगा।

लुइसियाना के सीनेटर ने जिंदल के राष्ट्रपति बनने की संभावना को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा, हां। मुझे लगता है कि हर व्यक्ति, जो इस पर ध्यान दे रहा है, उसके लिए यह बहुत स्पष्ट है।

जिंदल का लुसियाना के गर्वनर के तौर पर दूसरा कार्यकाल वर्ष 2015 में खत्म हो रहा है। वह तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते। विटर गर्वनर के चुनाव में खड़े होने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि हम जनवरी में किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉबी जिंदल, अमेरिका, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, लुइसियाना, Bobby Jindal, USA, US Presidential Elections, Louisiana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com