विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2014

मलेशिया में नाव डूबने के बाद 66 लापता

कुआलालंपुर:

मलेशिया के पश्चिमी तट के पास इंडोनेशियाई अवैध प्रवासियों से भरी नाव के डूबने के बाद 66 लोग लापता हो गए। बताया जाता है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।

मलेशिया मैरीटाइम एन्फोर्समेंट एजेंसी (एमएमईए) के प्रवक्ता मोहम्मद जुहरी ने बताया, बांटिंग शहर के पास पोर्ट क्लांग में 97 इंडोनेशियाई सवारियों को ले जा रही लकड़ी की नाव डूब गई। उन्होंने साथ ही बताया कि रात को हुए हादसे के बाद 31 लोगों को बचा लिया गया।

प्रवक्ता ने मलेशिया और इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के बीच व्यस्त नौपरिवहन (जहाजरानी) मार्ग की ओर इशारा करते हुए कहा, इंडोनेशियाई प्रवासी अवैध रूप से मलक्का जलडमरू पारकर मलेशिया में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

मलेशिया के मुख्य बंदरगाह पोर्ट क्लांग में स्थित एमएमईए कार्यालय के प्रमुख मोहम्मद हंबाली याकूप ने कहा कि जिस जगह पर नाव डूबी, वह जगह तट से अधिक दूर नहीं थी इसलिए और लोगों के बचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, नाव तट के पास डूबी। हमें लगता है कि नाव में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और हादसे के समय समुद्र भी अशांत था।

अधिकारियों ने कहा कि पांच पोत और एक हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में लगे हुए हैं। तुलनात्मक रूप से अधिक समृद्ध, दक्षिणपूर्व एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश मलेशिया इंडोनेशिया, बांग्लादेश और म्यामांर जैसे गरीब पड़ोसी देशों के प्रवासी मजदूरों का पसंदीदा ठिकाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया नाव हादसा, मलेशिया में नौका डूबी, Malaysia Boat Tragedy, Malaysia Boat Sinks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com