
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओमरान दकनीश के सिर पर चोट थी और उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई
सीरिया में असद सरकार और विद्रोहियों के बीच 2011 से ही संघर्ष चल जारी है
इस वजह से ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत और लाखों लोग विस्थापित हुए है.
एक एंबुलेंस में एक लड़का थका और बदहवास दिख रहा है और उसके चेहरे पर खून बिखरा है. उसकी यह तस्वीर इस युद्ध प्रभावित उत्तरी शहर पर ढाहे गए कहर को दर्शाती है. उसकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है.
अलेप्पो में गुरुवार को एक डॉक्टर ने उसकी पहचान पांच साल के ओमरान दकनीश के रूप में की. ओसमा अबू अल एज्ज ने सत्यापित किया कि विद्रोहियों के कब्जे वाले कतरजी इलाके में हवाई हमले के बाद उसे बुधवार की रात को एम 10 नामक अस्पताल में लाया गया. उसके सिर पर जख्म था, लेकिन मस्तिष्क में कोई चोट नहीं थी. उसे बाद में छुट्टी दी गई.
हवाई हमले के तुरंत बाद बचावकर्मी और पत्रकार कतरजी पहुंचे थे और उन्होंने मलबे से लोगों को निकालना शुरू किया था. यह तस्वीर खींचने वाले फोटो पत्रकार महमूद रसलान ने कहा कि वह इस घायल लड़के तक पहुंचने से पहले तीन बेजान लोगों के शवों पर से गुजरे थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, संकटग्रस्त सीरिया, अलेप्पो, सीरिया गृहयुद्ध, बशर अल असद, हवाई हमला, Rubble In Aleppo, Syria, Syrian Civil War, Aleppo, Airstrikes