विज्ञापन
This Article is From May 12, 2013

तुर्की में कार बम विस्फोटों में 41 व्यक्तियों की मौत, 100 घायल

इस्तांबुल: तुर्की के एक छोटे नगर रिहानली में सीरियाई सीमा के पास शनिवार को हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और 100 अन्य घायल हो गए।

तुर्की में घातक हमले को लेकर उप प्रधानमंत्री बुलेंट एरिंक का मानना है कि धमाके में बसर अल असद सरकार का हाथ हो सकता है। रिहानली नगर में ये विस्फोट सीरियाई सीमा से कुछ किलोमीटर दूर हुए। ये विस्फोट तुर्की द्वारा सीरिया की सरकार की बढ़ती आलोचना के बीच हुए हैं।

संवाद समिति अनातोलिया के अनुसार तुर्की के गृहमंत्री मुअम्मर गुलेर ने कहा कि विस्फोट उन कारों में रखे विस्फोटकों से किये गए जो कि रिहानली के टाउन हॉल और डाकघर के पास खड़ी थीं।

गुलेर ने एनटीवी टेलीविजन से कहा कि मृतक संख्या बढ़कर 41 हो गई है और 100 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि 29 घायलों की स्थिति गंभीर है। बचावकर्मी घटना में बचे उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके विस्फोट में नष्ट हुई इमारतों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, बम धमाका, Turkey, Bomb Blasts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com