विज्ञापन
This Article is From May 24, 2013

तेज धमाकों और गोलीबारी से थर्राया काबुल

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मध्य में कम से कम दो शक्तिशाली धमाके हुए। अफगान पुलिस और नाटो की अगुवाई वाला अंतरराष्ट्रीय गठबंधन धमाकों की वजह का पता अब तक नहीं लगा पाया है।

जब सुरक्षा बल उस जगह जा रहे थे जहां धमाके हुए तो गोलियां चलनी शुरू हो गईं। धमाके स्थानीय समय के मुताबिक शाम चार बजे हुए।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता हशमत स्तानिकजई ने बताया, ‘एनडीएस अस्पताल और एपीपीएफ मुख्यालय के नजदीकी इलाके में धमाके हुए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’

एक स्थानीय दुकानदार जावेद काजेम ने कहा, ‘जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त मैं अपनी दुकान में बैठा था। यह इतना शक्तिशाली धमाका था कि धमाके के मिनटों बाद भी मेरी कुर्सी हिलती रही।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेज धमाके, गोलीबारी, Blast In Afghanista, Firing In Afghanistan