विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

बेदोआ, सोमालिया में धमाके, 30 लोगों की मौत, 61 घायल, 15 की हालत नाजुक

बेदोआ, सोमालिया में धमाके, 30 लोगों की मौत, 61 घायल, 15 की हालत नाजुक
मोगादिशू: सोमाली शहर बेदोआ में दोहरे बम हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। बे क्षेत्र के गवर्नर अब्दुराशिद अब्दुलाही ने बताया, मरने वालों की आधिकारिक संख्या बढ़कर 30 हो गई है। 61 अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं, जिनमें 15 की हालत नाजुक है।

राजधानी मोगादिशू के एक बेहद व्यस्त एवं मशहूर रेस्त्रां के पास शुरू में कार बम विस्फोट हुआ, जिसके बाद लोगों के वहां से भागने के दौरान एक फिदायी बम हमला हुआ।

बेदोआ में अब्दिरहमान इब्राहीम नामक एक पुलिस अधिकारी ने बताया, इलाके के बेहद घनी आबादी वाले क्षेत्र में विस्फोट हुआ। अब्दी हारेद नामक एक अन्य पुलिसकर्मी ने बताया कि वहां ‘दोहरा विस्फोट’ हुआ - एक कार बम हमला और दूसरा फिदायी हमला।

विस्फोट में पास की इमारत की छतें टूट गईं, वाहनों के परखचे उड़ गए और सड़क पर शव, प्लास्टिक की कुर्सियां एवं मेजें बिखरी पड़ी थीं।

अलकायदा समर्थित शबाब ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। उसका कहना है कि इसमें स्थानीय अधिकारियों को निशाना बनाया गया।

शबाब ने एक बयान में कहा, ‘‘धर्मभ्रष्ट ‘साउथ वेस्ट एडमिनिस्ट्रेशन’ के सदस्य जिस रेस्त्रां का इस्तेमाल करते थे, मुजाहिदों ने उसे निशाना बनाकर दो जबर्दस्त विस्फोट किए।’’ सोमालिया में अफ्रीकी संघ के शीर्ष अधिकारी फ्रैंसिस्को कीतानो मादीरा ने कल हुए हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘‘ऐसे क्रूर लोग जिनकी नजर में जीवन का कोई मोल नहीं है, वे आतंक फैलाकर बेकसूर लोगों की हत्या कर रहे हैं। इस घटना से मैं आहत हूं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com