मास्को:
रूस में अशांत काकेशस क्षेत्र के दागेस्तान में एक पुलिस चौकी के पास हुए बम विस्फोट में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दो बम धमाकों में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 12 पुलिस अधिकारी और तीन रूस के आपातकालीन सेवा मंत्रालय के बचावकर्मी हैं।’’ प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक खबरों में बताया गया है कि 20 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गये हैं। घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
पहला विस्फोट दागेस्तान की राजधानी मखचकला में एक यातायात पुलिस पोस्ट के नजदीक रात में दस बजकर 30 मिनट पर (भारतीय समयानुसार रात 12 बजे) एक कार में हुआ। पुलिस ने जांच के लिए इस कार को रोका था। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि कार चालक ने खुद को ट्रिगर से उड़ा लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस विस्फोट से भयंकर आग लग गई। घटनास्थल पर आपातकालीन दस्ते के पहुंचने पर दूसरा विस्फोट हुआ।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दो बम धमाकों में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 12 पुलिस अधिकारी और तीन रूस के आपातकालीन सेवा मंत्रालय के बचावकर्मी हैं।’’ प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक खबरों में बताया गया है कि 20 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गये हैं। घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
पहला विस्फोट दागेस्तान की राजधानी मखचकला में एक यातायात पुलिस पोस्ट के नजदीक रात में दस बजकर 30 मिनट पर (भारतीय समयानुसार रात 12 बजे) एक कार में हुआ। पुलिस ने जांच के लिए इस कार को रोका था। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि कार चालक ने खुद को ट्रिगर से उड़ा लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस विस्फोट से भयंकर आग लग गई। घटनास्थल पर आपातकालीन दस्ते के पहुंचने पर दूसरा विस्फोट हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं