विज्ञापन
This Article is From May 02, 2012

लादेन की मौत की पहली बरसी पर पाकिस्तान में 15 धमाके

इस्लामाबाद: ओसामा-बिन-लादेन की मौत की पहली बरसी पर आज पाकिस्तान के चार शहर 15 धमाकों से गूंज उठे हैं। ये सभी धमाके पाकिस्तान के नेशनल बैंकों के एटीएम सेंटरों के बाहर हुए हैं। हैदराबाद में जिन चार जगहों पर धमाके हुए हैं वह सभी एटीएम सेंटर थे जबकि कोटरी में सरकारी बैंक की शाखाओं को निशाना बनया गया जहां बैंक के एक गार्ड के घायल होने की खबर है। पुलिस के मुताबिक सभी धमाके तकरीबन एक ही वक्त पर हुए।

अलकायदा के नेता ओसामा-बिन-लादेन की आज पहली बरसी है। पिछले साल आज ही के दिन पाकिस्तान में ओसामा-बिन- लादेन मारा गया था। ओसामा-बिन-लादेन को मरे सालभर हो चुका है लेकिन ओसामा का मुद्दा अमेरिका में आज भी गरम है। अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं और मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा लादेन के मुद्दे को पूरी तरह से भुनाने में जुटे हैं।

बराक ओबामा के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल रही टीम टीवी चैनलों पर विज्ञापन के जरिए लोगों को 2 मई 2011 की याद दिला रही है जब अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन ओसामा-बिन-लादेन मारा गया। दूसरी तरफ विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ओसामा पर दिए अपने पिछले बयानों का बचाव करती नजर आ रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast In Pakistan, Bin Laden Anniversary, पाकिस्तान में धमाके, ओसामा बिन लादेन की मौत की बरसी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com