पाकिस्तान के कराची शहर में पाकिस्तानी रेंजरों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी सहित कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई, तथा छह अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई एक रपट से यह जानकारी मिली है।
समाचार चैनल 'जियो न्यूज' के अनुसार, कराची के निजामाबाद इलाके में बुधवार को यह तीसरा विस्फोट हुआ है।
जियो न्यूज के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर रेंजर मुख्यालय में घुसने की कोशिश कर रहा था, तथा प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर अपने शरीर में लगे बम में विस्फोट कर दिया।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक सुरक्षा चौकी पर हथगोले फेंककर बुधवार को पहला विस्फोट किया, जबकि दूसरा विस्फोट रिमोट कंट्रोल द्वारा अंजाम दिया गया। पहले विस्फोट के कुछ ही मिनट बाद उसी स्थान पर दूसरा विस्फोट भी हुआ।
हमलों में पहले दो सुरक्षाकर्मियों एवं एक पुलिसकर्मी सहित छह लोग घायल हुए थे, जिनमें एक सुरक्षाकर्मी की बाद में मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं