विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2012

पाकिस्तान में विस्फोट, 19 लोगों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर कबायली क्षेत्र के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुए शक्तिशाली कार बम विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों से लदी कार खैबर एजंसी के जमरूद इलाके के फौजी बाजार में खड़ी की गई थी।

स्थानीय चैनलों के अनुसार, विस्फोट के समय बाजार में काफी भीड़ थी। चैनलों पर प्रसारित की गई फुटेज में आसमान में धुआं और घायलों एवं शवों को एंबुलेस से ले जाते दिखाया गया।

किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। खैबर में पाकिस्तानी तालिबान और लश्कर-ए-इस्लाम सहित कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में धमाका, Pakistan, Blast In Pakistan