विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2015

पाकिस्तान : दोहरे बम विस्फोट में दस लोगों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सोमवार को दो अलग अलग बम विस्फोट की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अुनसार, पहली घटना में वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र में यात्रा कर रहे तीन लोगों की उस समय मौत हो गई, जब उनके वाहन में सड़क किनारे रखे गए बम से विस्फोट हो गया।

दूसरी घटना खबर पख्तूनख्वा के टैंक इलाके में हुई, जहां एक अज्ञात हमलावर ने एक चुनावी विजय रैली में हैंड ग्रेनेड से विस्फोट किया। हमले में सात लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव में हुई जीत का जश्न मना रहे थे, जब उनपर हैंड ग्रेनेड से हमला हुआ।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दोहरे बम विस्फोट की निंदा करते हुए दोनों घटनाओं की जांच के आदेश दिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में धमाका, पाकिस्तान में ब्लास्ट, Pakistan, Blast In Pakistan