गृहयुद्ध से जूझ रहे इराक की राजधानी बगदाद के निकट बमबारी में आठ लोगों की मौत हो गई।
एक आत्मघाती हमलावर ने समारा के दक्षिण में स्थित एक जांच चौकी पर विस्फोटकों से लदे अपने वाहन में विस्फोट करा दिया,जिसमें तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। विस्फोट से चार पुलिसकर्मी समेत सात अन्य घायल हो गए।
उधर, सड़क किनारे लगाए गए बम से समारा के ही निकट संघीय पुलिस के तीन कर्मियों की मौत हो गई।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
समारा एक संवेदनशील शहर है जहां एक शिया धर्मस्थल पर 2006 में बम हमले से शिया और सुन्नी लोगों के बीच संघर्ष शुरू हो गया था। इसमें हजारों लोग मारे गए थे।