विज्ञापन
This Article is From May 25, 2013

पूर्व अफगानिस्तान में मस्जिद में बम विस्फोट, 12 की मौत

काबुल: तालिबान के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा ले जाए जा रहे विस्फोटकों में एक मस्जिद के सामने गलती से विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय अधिकारी कासिम देसवाल ने कहा कि गजनी प्रांत के अंदार जिले में शुक्रवार को हुए विस्फोट में चार नागरिकों और आठ आतंकवादियों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि तालिबान के सदस्य यात्रा के दौरान रुककर मस्जिद में गए थे और वे जो विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे थे, उसमें धमाका हो गया। गजनी में विस्फोट ऐसे दिन हुआ, जब तालिबान के लड़ाकों ने एक आत्मघाती कार बम की मदद से राजधानी में अंतरराष्ट्रीय सहायता कार्यकर्ताओं के परिसर पर हमला किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान बम विस्फोट, अफगानिस्तान बम धमाका, Afghanistan Bomb Blast, Afghanistan Terror Attack