बीजिंग:
दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत में एक फैक्टरी में आज हुए विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक शहर फोशान के शुंदे जिले में फुवा इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे विस्फोट हुआ।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, विस्फोट में 17 लोग मारे गए जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
सभी घायलों को समीपवर्ती अस्पतालों में ले जाया गया। विस्फोट की आवाज करीब एक किमी दूर तक सुनाई दी। गुआंगदोंग प्रांत चीन के सबसे बड़े उत्पादन केंद्रों में से एक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, चीन की फैक्टरी में विस्फोट, फैक्टरी में विस्फोट, China, Blast In China Factory, Blast In Factory