विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2012

अफगान हवाईअड्डे पर आत्मघाती विस्फोट, नौ मरे : पुलिस

काबुल: पूर्वी अफगानिस्तान में जलालाबाद हवाईअड्डे पर हुए एक आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए और सात घायल हो गए।

नांगरहार प्रांत के पुलिस प्रवक्ता हजरत मोहम्मद ने कहा, ‘‘नौ लोगों की मौत हुई है।’’ विस्फोट जहां हुआ वहां नाटो बलों का शिविर है। नांगरहार प्रांत के प्रवक्ता अहमद जिया अब्दुल जई ने बताया कि विस्फोट के बाद नाटो बलों ने इलाके को घेर लिया है। अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले में नाटो के किसी सदस्य के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रवक्ता ने कहा ‘‘शुरुआती सूचना के अनुसार, आईएसएएफ का शिविर विस्फोट के दायरे से बाहर था।’’ राष्ट्रपति हामिद करजई की पश्चिम समर्थित सरकार के खिलाफ पिछले दस साल से हिंसारत तालिबान ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com