न्यूयॉर्क में शनिवार (14 जुलाई) को अचानक बिजली चली गई और पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. इससे 50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए जिनमें सबसे अधिक मिडटाउन मैनहट्टन और अपर वेस्ट साइड के हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बिजली सेवा कंपनी कॉन एडिसन ने बताया कि शनिवार रात 8.30 बजे अचानक बिजली गुल हो गई.
इससे दक्षिण की 40वीं स्ट्रीट से लेकर उत्तर में 72वीं स्ट्रीट तक और फिफ्थ एवेन्यू से हडसन नदी तक फैले क्षेत्र प्रभावित हुए.
परिणामस्वरूप प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड्स पर अंधेरा छा गया.
ब्रिटिश राजदूत ने खोला राज़, बताया किस कदर बराक ओबामा से चिढ़ते हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्स किचन के सभी रेस्टोरेंट भी अंधेरे में डूब गए और शहर के प्रभावित हिस्सों में स्ट्रीट लाइट्स भी बंद हो गई.
बिजली नहीं होने के कारण शहर का सबवे सिस्टम भी काफी हद तक प्रभावित हुआ और चार स्टेशनों को बिजली नहीं होने के कारण बंद कर दिया गया.
मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एमटीए) ने ट्वीट किया कि, छठे एवेन्यू और आठवें एवेन्यू पर सिग्नल प्रभावित हुए थे, जिससे डी, एफ, एम, ए, सी, ई लाइनों की सेवाएं बाधित हुईं.
फेसबुक को देना होगा 5 अरब डॉलर का जुर्माना, करोड़ों यूज़र्स का डेटा किया लीक
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासियो ने ट्वीट किया कि, मैनहोल की आग के कारण हुए ब्लैकआउट को ठीक कराने के लिए एनवाईसी आपातकालीन प्रबंधन, पुलिस और अग्निशमन विभाग और शहर की अन्य एजेंसियों के मिल कर काम कर रहा है.
इनपुट-आईएएनएस
VIDEO: पक्ष विपक्ष : दिल्ली की सियासी बिजली?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं