रूस समर्थक विद्रोहियों ने आज कहा कि उन्होंने पूर्वी यूक्रेन में मिसाइल द्वारा मार गिराए गए मलेशियाई विमान के मलबे से ब्लैक बॉक्स बरामद किए हैं। कल हुए इस विमान हादसे में विमान में सवार सभी 298 लोग मारे गए। मृतकों में दुनिया भर में प्रसिद्ध 100 एड्स शोधकर्ता और कार्यकर्ता शामिल हैं।
रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने कहा कि रूस समर्थक विद्रोहियों ने मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान एमएच17 के मलबे से ब्लैक बॉक्स मिलने का दावा किया है और कहा है कि वह इन्हें जांच के लिए मॉस्को भेजने पर विचार कर रहे हैं।
यूक्रेनी सरकार और देश के पूर्वी हिस्से में सक्रिय रूस समर्थक विद्रोहियों ने विमान को कथित तौर पर मार गिराए जाने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है।
स्थानीय मीडिया ने फ्लाइटरडार24.कॉम से मिले आंकड़ों के हवाले से अपनी खबरों में कहा कि सिंगापुर एयरलाइंस एक विमान और एयर इंडिया का एक विमान घटना के समय 15 मील की दूरी पर थे।
मंत्री ने कहा कि उड़ान मार्ग बदलने के लिए एमएच17 के चालकों को आखिरी समय में कोई निर्देश नहीं दिए गए थे। उन्होंने कहा कि मलेशिया एयरलाइंस की उड़ानें अब इस वायु मार्ग से नहीं आएंगी, क्योंकि कल की घटना के बाद इसे बंद कर दिया गया है।
लियोंग ने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले चालकों से किसी तरह के संकट का संकेत नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि अगर विमान को मार गिराए जाने की पुष्टि होती है तो 'यह अंतरराष्ट्रीय कानून की अवहेलना होगी और मानवीय गरिमा के प्रतिकूल होगा।' लियोंग ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी सरकार हादसे की परिस्थितियों की जांच कराएगी और जांच के संचालन के लिए जिम्मेदार होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं