विज्ञापन

टैरिफ को लेकर अमेरिका का एक और बड़ा ऐलान, चीन पर लगाया 104 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिका ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि चीन के आयात पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. नया टैरिफ कल से लागू होगा. इसे लेकर व्‍हाइट हाउस की ओर से बयान जारी किया गया है. 

टैरिफ को लेकर अमेरिका का एक और बड़ा ऐलान, चीन पर लगाया 104 प्रतिशत टैरिफ
वाशिंगटन:

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है. अब अमेरिका ने चीन के आयात पर कुल 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. नया टैरिफ कल से लागू होगा. इसे लेकर व्‍हाइट हाउस की ओर से बयान जारी किया गया है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन को एक दिन पहले ही 50 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसे उन्‍होंने आज पूरा कर दिया. इसके साथ ही चीन पर अमेरिका का नया टैरिफ अभूतपूर्व रूप से 104 प्रतिशत तक पहुंच गया है. 

चीन ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति के टैरिफ लगाने के आदेश के बाद जवाबी हमला बोलते हुए अमेरिका पर समान रूप से 34 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसके बाद 48 घंटे से भी कम वक्‍त में ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा था कि चीन टैरिफ की बढ़ोतरी को वापस नहीं लेता है तो हम टैरिफ लगाएंगे और यह 9 अप्रैल से लागू होगा. चीन ने आज पहले अमेरिका को ऐसा करने की चुनौती दी थी, जिसके कुछ ही घंटों में डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से यह ऐलान कर दिया गया. 

इस तरह से समझिए 104% टैरिफ का गणित

अमेरिका पिछले महीने तक चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाता था, जिसके बारे में राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था से अरबों डॉलर की लूट बताया था. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने "रेसिप्रोकल टैरिफ" की घोषणा की. इसके मुताबिक अब अमेरिका अन्‍य देशों से उस टैरिफ का करीब आधा शुल्क लेगा, जो उस देश ने अमेरिका से लिया था. चीन के लिए यह अतिरिक्त 34 प्रतिशत था, जिससे बीजिंग का आंकड़ा 44 प्रतिशत हो गया था. 

राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा के कुछ ही मिनटों बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया से 10 प्रतिशत अतिरिक्त गैर-पारस्परिक टैरिफ वसूलेगा. उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी फेडरल रिजर्व को भरने के लिए एक कदम है, जिसके बाद चीन का टैरिफ बढ़कर के 54 प्रतिशत हो गया था. 

अब आज के "अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ" के साथ चीन को अब 104 प्रतिशत के अभूतपूर्व टैरिफ को चुकाना होगा. यह एक सप्ताह से भी कम समय में करीब 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. हालांकि ट्रंप ने अभी भी चीन के लिए समझौता करने का दरवाजा खुला छोड़ा है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि चीन भी सौदा करना चाहता है, लेकिन वे नहीं जानते कि इसे कैसे शुरू किया जाए. हम उनके कॉल का इंतज़ार कर रहे हैं. 

ट्रंप ने दी थी बातचीत खत्‍म करने की धमकी 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि चीन ने टैरिफ वापस नहीं लिया तो चीन से आने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा और व्हाइट हाउस ने उनके इस ऐलान की पुष्टि की है, जिसके बाद यह टैरिफ बढ़कर 104 प्रतिशत हो जाएगा. 

इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर बढ़ते टैरिफ युद्ध के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने चीन के साथ टैरिफ को लेकर सभी बातचीत को खत्‍म करने की भी धमकी दी थी.  ट्रंप ने कहा था कि जिन देशों ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर जवाबी टैरिफ नहीं लगाया है, उन्हें बातचीत का मौका दिया जाएगा. 

ट्रंप का अपनी नीतियों में बदलाव से इनकार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर आक्रामक रुख को लेकर कई दिनों तक चली उथल-पुथल के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद मंगलवार को शेयर बाजारों में कुछ तेजी देखी गई. 

बता दें कि ट्रंप ने व्यापक रूप से टैरिफ लगाकर दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंदी की आशंका बढ़ गई है. बाजार में भारी बिकवाली के बावजूद उन्होंने अपनी आक्रामक व्यापार नीति में किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: