विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2013

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका पर भाषण देंगे बाइडेन

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका पर भाषण देंगे बाइडेन
वाशिंगटन: अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत के अपने पहले दौरे पर निकलने से पहले, आज अमेरिकी विदेश नीति संबंधी एक भाषण देंगे, जिसमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत की बढ़ती भूमिका का जिक्र होगा।

व्हाइट हाउस ने कहा, उप-राष्ट्रपति का भाषण एशिया को पुनसंतुलिस करने को लेकर अमेरिका की सतत प्रतिबद्धता, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत की बढ़ती भूमिका एवं अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों और साझा आर्थिक मूल्यों के लिए क्षेत्रों के निर्माण पर केंद्रित होगा। बाइडेन एशिया-प्रशांत क्षेत्र से जुड़ी अमेरिकी नीति को लेकर जॉर्ज वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में यह भाषण देंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस नाम का संगठन कर रहा है।

बाइडेन भारत के साथ संबंधों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेताओं के एक समूह से मिले थे।

व्हाइट हाउस के अनुसार, बाइडेन 19 जुलाई को भारत के लिए रवाना होंगे। नई दिल्ली और मुंबई का दौरा करने के बाद वह भारत से सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। उनकी भारत यात्रा के ब्यौरों का खुलासा नहीं किया गया है।

हाल ही में भारत के वित्तमंत्री पी चिदंबरम और वाणिज्य एवं उद्योगमंत्री आनंद शर्मा ने वाशिंगटन का दौरा किया था जहां वह ओबामा सरकार के शीर्ष अधिकारियों, सांसदों और कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों से मिले थे। जून में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने अमेरिका-भारत रणनीतिक वार्ता के लिए भारत का दौरा किया था।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राष्ट्रपति बराक ओबामा के न्यौते पर सिंतबर के आखिर या अक्तूबर की शुरुआत में अमेरिका का दौरा करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका के उप-राष्ट्रपति, जो बाइडेन, भारत दौरा, भारत पर बाइडेन, US Vice-President, Joe Biden, Biden's India Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com