इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ड्रूज समुदाय को सीमा पार न करने और संयम बरतने की सख्त चेतावनी दी है. नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली रक्षा बल ड्रूज समुदाय की सुरक्षा और शासन समर्थित मिलिशिया को खत्म करने के लिए सक्रिय हैं. सीरिया के दक्षिणी हिस्सों में ड्रूज समुदाय और असद शासन बलों के बीच टकराव बढ़ने से इजरायल में सुरक्षा चिंता बढ़ गई है.