विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2014

ब्रिटेन में बेनजीर भुटटो की पूर्व हवेली की होगी नीलामी

लंदन:

ब्रिटेन में एक हवेली की नीलामी होगी, जिसका मालिकाना हक पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पास था। बोली से एक अरब पौंड जुटने का अनुमान है।

भुट्टो ने अपने पति आसिफ अली जरदारी के साथ 1995 में इंग्लिश काउंटी ऑफ सरे में रॉकवुड इस्टेट खरीदी थी और इसमें काफी कुछ मरम्मत तथा सुधार कार्य करवाया था।

गोडलमिंग के निकट कंट्रीसाइड में करीब 350 एकड़ में फैले एस्टेट में 30 से ज्यादा कमरे हैं और इसमें अपना एयरफिल्ड तथा हैंगर भी है।

भुट्टो और जरदारी ने 1990 के दशक में पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के जांच के दौरान रॉकवुड के मालिकाना हक से इनकार किया था, लेकिन 2004 में जरदारी ने स्वीकार किया था कि यह उन्हीं का है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेनजीर भुट्टो, बेनजीर भुट्टो का घर, बेनजीर भुट्टो का घर होगा नीलाम, बेनजीर का ब्रिटेन में घर, Benazir Bhutto, Benazir Bhutto House, Britain House