लंदन:
पिछले महीने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर हमले के सिलसिले में बेल्जियम के अधिकारियों द्वारा इस हफ्ते की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया एक आतंकी संदिग्ध पिछले साल ब्रिटेन में हमलों के लिए संभावित ठिकानों की तलाश में घूम रहा था।
ब्रसेल्स हवाईअड्डे के सीसीटीवी में कैद तस्वीर के सामने आने के बाद मोहम्मद अबरिनी को 'टोपी पहना हमलावर' कहा जा रहा है। उसने जुलाई 2015 में ब्रिटेन में करीब एक सप्ताह बिताया था।
'सन्डे टाइम्स' के अनुसार मोरक्को मूल का बेल्जियम का रहने वाला 31 वर्षीय अबरिनी एक बड़े जिहादी नेटवर्क के लिए निशाना बनाने की तलाश में किसी ठिकाने का पता लगाने ब्रिटेन आया था।
उसके फोन में कथित तौर पर रेलवे स्टेशनों और खरीददारी के बड़े केंद्रों की तस्वीरें मिली हैं। अबरिनी को सीसीटीवी कैमरे में ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर 22 मार्च को हुए हमले से पहले और बाद देखा गया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'हमने उसे वीडियो सबूत दिखाए। उसे कबूल करना पड़ा कि यह वही है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
ब्रसेल्स हवाईअड्डे के सीसीटीवी में कैद तस्वीर के सामने आने के बाद मोहम्मद अबरिनी को 'टोपी पहना हमलावर' कहा जा रहा है। उसने जुलाई 2015 में ब्रिटेन में करीब एक सप्ताह बिताया था।
'सन्डे टाइम्स' के अनुसार मोरक्को मूल का बेल्जियम का रहने वाला 31 वर्षीय अबरिनी एक बड़े जिहादी नेटवर्क के लिए निशाना बनाने की तलाश में किसी ठिकाने का पता लगाने ब्रिटेन आया था।
उसके फोन में कथित तौर पर रेलवे स्टेशनों और खरीददारी के बड़े केंद्रों की तस्वीरें मिली हैं। अबरिनी को सीसीटीवी कैमरे में ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर 22 मार्च को हुए हमले से पहले और बाद देखा गया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'हमने उसे वीडियो सबूत दिखाए। उसे कबूल करना पड़ा कि यह वही है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)