विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान में से किसी का पक्ष लेने में चीन की रुचि नहीं : चीनी मीडिया

कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान में से किसी का पक्ष लेने में चीन की रुचि नहीं : चीनी मीडिया
बीजिंग: पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के जरिए 46 अरब डॉलर की लागत से बनाए जा रहे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के मामले पर भारत के विरोध के बाद भी चीन के पीछे हटने की ‘संभावना नहीं’ है, लेकिन इसके बावजूद वह भारत एवं पाकिस्तान के साथ निकट आर्थिक संबंधों के मद्देनजर कश्मीर मुद्दे पर किसी का पक्ष लेने में संभवत: रुचि नहीं लेगा. चीन के सरकारी मीडिया ने आज यह बात कही.

‘ग्लोबल टाइम्स’ के एक लेख में कहा गया है, 'यह खेदपूर्ण है कि भारत-चीन के संबंधों में सीपीईसी एक अन्य ऐसा कारक है, जिस पर दोनों के बीच मतभेद हैं, लेकिन भारत के विरोध के कारण चीन द्वारा सीपीईसी का विचार छोड़ देने की संभावना नहीं है. इसमें कहा गया है, दरअसल, पश्चिमोत्तर चीन के शिनजियांग उईघुर स्वायत्त क्षेत्र को दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ने वाला आर्थिक गलियारा भारत समेत किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाता है. चीन ने हालिया वर्षों में भारत एवं चीन दोनों के साथ निकट आर्थिक संबंध विकसित किए हैं, इसके मद्देनजर इस बात की संभावना नहीं है कि उसकी दोनों देशों में से किसी का पक्ष लेने में रुचि होगी.

गौरतलब है कि लेख में दो बार ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर’ (पीओके) शब्द का प्रयोग किया गया है, हालांकि एक स्थान पर भारतीय मीडिया रिपोर्टों का उल्लेख करते हुए इसका जिक्र किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, पाकिस्तान, भारत, चीनी मीडिया, Kashmir, Pakistan, India, China Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com