'डेटिंग ऐप्स' यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान, पर्सनल डेटा हो सकता है लीक : रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 25 प्रतिशत ऐप्स आपके कंटेंट से मेटाडेटा इकट्ठा करते हैं, जो फाइलों में जानकारी उपलब्ध होती है कि फोटो (या वीडियो) कब, कहां और किस दिन लिया गया.

'डेटिंग ऐप्स' यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान, पर्सनल डेटा हो सकता है लीक : रिपोर्ट

ज्यादातर डेटिंग ऐप्स के पास अपने यूजर्स के सटीक जियो-लोकेशन डेटा तक एक्सेस है: रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को:

मंगलवार को एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज्यादातर डेटिंग ऐप्स (80 प्रतिशत) विज्ञापन के लिए आपका निजी डेटा शेयर कर सकते हैं या बेच सकते हैं. फायरफॉक्स इंटरनेट ब्राउजर के डेवलपर मोजिला ने 25 ऐप्स की जांच की और उनमें से 22 को 'गोपनीयता शामिल नहीं' (प्राइवेसी नॉट इंक्लूडेड) के रूप में लेबल किया, जो इनकी भाषा में सबसे कम रेटिंग है. शोधकर्ता ने समलैंगिक स्वामित्व वाली और संचालित लेक्स को पॉजिटिव फीडबैक दिया, जबकि हार्मनी और हैप्पन को ठीक ठाक रेटिंग मिली.

शोधकर्ता मिशा रायकोव ने कहा, "डेटिंग ऐप्स का दावा है कि आप जितना ज्यादा पर्सनल डेटा शेयर करेंगे, आपको पार्टनर मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी. हमारे पास यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि क्या यह सच है. हम जो जानते हैं वह यह है कि ज्यादातर डेटिंग ऐप्स उस जानकारी को सुरक्षित रखने में विफल होते हैं."

रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 25 प्रतिशत ऐप्स आपके कंटेंट से मेटाडेटा इकट्ठा करते हैं, जो फाइलों में जानकारी उपलब्ध होती है कि फोटो (या वीडियो) कब, कहां और किस दिन लिया गया. इसके अलावा, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज्यादातर डेटिंग ऐप्स, जैसे हिंज, टिंडर, ओकेक्यूपिड, मैच, प्लेंटी ऑफ फिश, बीएलके और ब्लैकपीपलमीट के पास अपने यूजर्स के सटीक जियो-लोकेशन डेटा तक एक्सेस है.

कुछ ऐप्स, जैसे हिंज, बैकग्राउंड में लोकेशन की जानकारी तब भी इकट्ठा करते हैं जब ऐप का इस्तेमाल एक्टिव रूप से न हो रहा हो. सभी डेटिंग ऐप्स के लिए, शोधकर्ताओं ने अपनी टॉप-3 प्राइवेसी टिप्स शेयर की- अपनी डेटिंग प्रोफाइल को अपने लिंक्डइन प्रोफाइल की तरह समझें, किसी थर्ड पार्टी अकाउंट से लॉग इन न करें, और जहां संभव हो ऐप परमिशन सीमित करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : मलेशिया में नौसेना के दो हेलीकॉप्टर आपस में टकराए, 10 की मौत



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)