अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन के भीतर रूसी सेना के कथित हस्तक्षेप पर गहरी चिंता जताते हुए चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी हस्तक्षेप की 'कीमत चुकानी' पड़ेगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कीमत क्या होगी।
ओबामा ने शुक्रवार को कहा, यूक्रेन के भीतर रूसी संघ के सैन्य हस्तक्षेप की खबरों से हम बेहद चिंतित हैं। यूक्रेन के एक अधिकारी द्वारा रूसी 'घुसपैठ' की चेतावनी दिए जाने और अशांत प्रायद्वीप में दो हजार रूसी सैनिकों के प्रवेश की बात कहे जाने के बाद ओबामा ने व्हाइट हाउस से बयान जारी किया।
ओबामा ने रूस से यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के लिए कहा। राष्ट्रपति ने कहा, यूक्रेन के साथ रूस के ऐतिहासिक संबंध हैं, जिनमें सांस्कृतिक व आर्थिक संबंध और क्रीमिया में एक सैन्य प्रतिष्ठान शामिल हैं। लेकिन यदि यूक्रेन की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता में हस्तक्षेप होता है, तो इससे अस्थिरता पैदा होगी, जो कि यूक्रेन, रूस या यूरोप के हित में नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं