विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2012

पहले मतदान कर बराक ओबामा ने रचा इतिहास

पहले मतदान कर बराक ओबामा ने रचा इतिहास
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने गृहनगर शिकागो के एक पोलिंग बूथ पहुंच वहां मतदान कर इतिहास रच दिया। इस तरह 6 नवंबर को होने वाले चुनाव से 12 दिन पहले ही मतदान करने वाले ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए।

अपने व्यस्त प्रचार अभियान के बीच ओबामा वर्जीनिया के रिचमंड से शिकागो के मार्टिन लूथर किंग सामुदायिक केंद्र पहुंचे और मतदान किया।

मतदान केंद्र पर पहुंचकर ओबामा ने सबका अभिवादन किया और कहा कि पहले मतदान करना काफी रोचक है। उन्होंने मतदान कर्मियों से हाथ मिलाया और उन्हें फार्म थमाया।

उन्होंने कहा, यह पहली बार हो रहा है जब कोई राष्ट्रपति पहले मतदान कर रहा है। यह काफी रोमांचक है। इसके बाद एक महिला मतदानकर्मी ने ओबामा से उनकी पहचान के लिए उनका ड्राइविंग लाइसेंस मांगा। अपनी जेब से लाइसेंस निकालते वक्त ओबामा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब उनके बालों का रंग बदल गया है।

उन्हें मतदान स्थल पर लाया गया जहां उन्होंने तीन से चार मिनट में अपना वोट डाल दिया।

एक मतदान कर्मी ने ओबामा की वोट डालने की प्रक्रिया में मदद की। इसी बीच एक मतदान कर्मी का फोन बज उठा और उसे शर्मिंदगी उठानी पड़ी। ओबामा ने मजाकिया लहजे में ही मतदान कर्मी से पूछा, क्या यह तुम्हारी पत्नी का फोन है? तभी एक महिला की ओर इशारा करते हुए मतदानकर्मी ने बताया कि उसकी पत्नी वह है।

मतदान स्थल पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन से इस मजेदार घटना को कैमरे में कैद कर लिया। मतदान पूरा होने के बाद ओबामा ने कहा, मैंने वोट डाल दिया? मतदान कर्मी ने कहा, जी हां। ओबामा ने इस मौके पर सभी मतदानकर्मियों के साथ तस्वीर खिंचाने के बारे में पूछा।

ओबामा ने कहा कि वह कैमरों के सामने कानून नहीं तोड़ना चाहते पर एक मतदानकर्मी ने बताया कि वह तस्वीर खिंचा सकते हैं। इसके बाद तस्वीरें खींचीं गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, US Presidential Poll, बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, Barack Obama Vote, बराक ओबामा का वोट