
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा उत्तर कोरिया की ओर से आसन्न खतरे के बारे में चर्चा करने के लिए परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बताया ‘‘31 मार्च को राष्ट्रपति परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर, एक त्रिपक्षीय बैठक के लिए कोरिया गणराज्य की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे तथा जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे से मुलाकात करेंगे।’’ उन्होंने बताया ‘‘यह बैठक तीनों नेताओं के लिए उत्तर कोरिया की ओर से पेश खतरे पर साझा प्रतिक्रिया के बारे में और क्षेत्र एवं पूरे विश्व में त्रिपक्षीय सुरक्षा सहयोग के क्षेत्रों को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने का एक अवसर होगी।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से भी मुलाकात करेंगे।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित करीब 24 देशों के प्रमुख 31 मार्च और एक अप्रैल को होने जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अब तक हालांकि मोदी और ओबामा के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक का ऐलान नहीं किया गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को लाहौर में हुए आतंकी हमले के कारण वाशिंगटन का अपना दौरा रद्द कर दिया है। लाहौर आतंकी हमले में 70 से अधिक लोगों की जान चली गई।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बताया ‘‘31 मार्च को राष्ट्रपति परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर, एक त्रिपक्षीय बैठक के लिए कोरिया गणराज्य की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे तथा जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे से मुलाकात करेंगे।’’ उन्होंने बताया ‘‘यह बैठक तीनों नेताओं के लिए उत्तर कोरिया की ओर से पेश खतरे पर साझा प्रतिक्रिया के बारे में और क्षेत्र एवं पूरे विश्व में त्रिपक्षीय सुरक्षा सहयोग के क्षेत्रों को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने का एक अवसर होगी।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से भी मुलाकात करेंगे।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित करीब 24 देशों के प्रमुख 31 मार्च और एक अप्रैल को होने जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अब तक हालांकि मोदी और ओबामा के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक का ऐलान नहीं किया गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को लाहौर में हुए आतंकी हमले के कारण वाशिंगटन का अपना दौरा रद्द कर दिया है। लाहौर आतंकी हमले में 70 से अधिक लोगों की जान चली गई।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, उत्तर कोरिया, जापान, US President Barack Obama, NorthKorea, South Korea, Japan, दक्षिण कोरिया