
चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक पर जब चिल्लाई भीड़, बचाव में आगे आए बराक ओबामा ...
फयेत्टविले (अमेरिका):
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की एक रैली में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक का बचाव किया. रैली में यह व्यक्ति जैसे ही ट्रंप के समर्थन वाला निशान लेकर खड़ा हुआ, लोगों ने उसके ऊपर चिल्लाना शुरू कर दिया.
हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों ने ट्रंप के समर्थन वाला निशान लेकर खड़े हुए इस व्यक्ति पर चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद ओबामा ने भीड़ से बार-बार ‘शांत हो जाइए , शांत हो जाइए’ के लिए कहा. वह व्यक्ति सेना की वर्दी में था और रैली में मंच के करीब ही एक ओर खड़ा था. उसने सामान्य आकार वाला ट्रंप समर्थक निशान ले रखा था. हालांकि उसने कुछ नहीं कहा.
ओबामा ने रैली में उपस्थित समर्थकों से कहा, ‘‘नहीं ..रुको..रुको...रुक जाइये.. रुकिए.. रुक जाइए.’’ हालांकि लोगों ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. समर्थक हिलेरी... हिलेरी.... हिलेरी.. के नारे लगाते रहे.
ओबामा ने निराश होते हुए कहा, ‘‘सुनिये..सुनिये...सुनिये.... सभी लोग सुनिये..मैंने आप लोगों को ध्यान देने के लिए कहा है और अब आप लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं. सुनिये मैं क्या कह रहा हूं.’’ ओबामा ने कहा, ‘‘सभी लोग बैठ जाइये और कुछ देर के लिए चुप हो जाइये. सभी लोग बैठकर कुछ देर के लिए चुप रहिये... अब सुनिये.. मैं बहुत गंभीर बात कह रहा हूं..सुनिये..ये एक बुजुर्ग सज्जन हैं, जो अपने प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं. वह ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं..आप लोगों को उनसे चिंतित होने की जरूरत नहीं है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों ने ट्रंप के समर्थन वाला निशान लेकर खड़े हुए इस व्यक्ति पर चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद ओबामा ने भीड़ से बार-बार ‘शांत हो जाइए , शांत हो जाइए’ के लिए कहा. वह व्यक्ति सेना की वर्दी में था और रैली में मंच के करीब ही एक ओर खड़ा था. उसने सामान्य आकार वाला ट्रंप समर्थक निशान ले रखा था. हालांकि उसने कुछ नहीं कहा.
ओबामा ने रैली में उपस्थित समर्थकों से कहा, ‘‘नहीं ..रुको..रुको...रुक जाइये.. रुकिए.. रुक जाइए.’’ हालांकि लोगों ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. समर्थक हिलेरी... हिलेरी.... हिलेरी.. के नारे लगाते रहे.
ओबामा ने निराश होते हुए कहा, ‘‘सुनिये..सुनिये...सुनिये.... सभी लोग सुनिये..मैंने आप लोगों को ध्यान देने के लिए कहा है और अब आप लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं. सुनिये मैं क्या कह रहा हूं.’’ ओबामा ने कहा, ‘‘सभी लोग बैठ जाइये और कुछ देर के लिए चुप हो जाइये. सभी लोग बैठकर कुछ देर के लिए चुप रहिये... अब सुनिये.. मैं बहुत गंभीर बात कह रहा हूं..सुनिये..ये एक बुजुर्ग सज्जन हैं, जो अपने प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं. वह ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं..आप लोगों को उनसे चिंतित होने की जरूरत नहीं है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Barack Obama, Donald Trump, US Polls, बराक ओबामा, डोनाल्ट ट्रंप, USPolls2016, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016