वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे गए एक पत्र में ‘संदिग्ध पदार्थ’ पाया गया है। यह रिसिन नाम का पदार्थ बताया जा रहा है जो काफी जहरीला होता है।
अमेरिकी खुफिया सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘16 अप्रैल, 2013 को अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम भेजे गए पत्र में संदिग्ध पदार्थ मिला है। यह पदार्थ व्हाइट हाउस की मेल स्क्रीनिंग सुविधा में पाया गया।’’ ‘सेक्रेट सर्विस व्हाइट हाउस मेल स्क्रीनिंग फैसिलिटी’ व्हाइट हाउस परिसर के निकट नहीं है, बल्कि अलग है। इसके जरिए व्हाइट हाउस को सभी पत्र जाते हैं।
खुफिया सेवा ने कहा, ‘‘खुफिया सेवा यूएस कैपिटल पुलिस और एफबीआई के साथ मिलकर जांच कर रही है।’’ बीते सोमवार को बोस्टन मैराथन के दौरान किए गए दोहरे बम धमाकों के बाद से व्हाइट हाउस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
अमेरिकी खुफिया सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘16 अप्रैल, 2013 को अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम भेजे गए पत्र में संदिग्ध पदार्थ मिला है। यह पदार्थ व्हाइट हाउस की मेल स्क्रीनिंग सुविधा में पाया गया।’’ ‘सेक्रेट सर्विस व्हाइट हाउस मेल स्क्रीनिंग फैसिलिटी’ व्हाइट हाउस परिसर के निकट नहीं है, बल्कि अलग है। इसके जरिए व्हाइट हाउस को सभी पत्र जाते हैं।
खुफिया सेवा ने कहा, ‘‘खुफिया सेवा यूएस कैपिटल पुलिस और एफबीआई के साथ मिलकर जांच कर रही है।’’ बीते सोमवार को बोस्टन मैराथन के दौरान किए गए दोहरे बम धमाकों के बाद से व्हाइट हाउस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं