
कंवलजीत सिंह वालिया टीवी के बड़े स्टार रह चुके हैं और हाल के वर्षों में कई बड़े बजट की फिल्मों और वेब सीरीज में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण रोल में दिखे.कंवलजीत सिंह् वालिया ,सहारनपुर उत्तर प्रदेश की एक सिख फैमिली से हैं. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने पुणे का फ़िल्म्स एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII) जॉइन किया. इसके बाद फ़िल्मों में अपना हाथ आज़माया. उनकी पहली दो फ़िल्में ‘हम रहे न हम' और ‘शक़' फ़्लॉप रहीं, जिसके बाद इन्होंने टीवी में एक्टिंग करना शुरू किया.
हाल ही में वह आरती कदव की फिल्म मिसेज में दमदार रोल में दिखे. मिसेज में उन्होंने ससुर (दिवाकर के पिता) का किरदार निभाया है, जिसमें सान्या मल्होत्रा (रिचा शर्मा) और निशांत दहिया (दिवाकर कुमार) मेन लीड में थीं.. 7 फरवरी, 2025 को जी5 पर मिसेज का प्रीमियर हुआ और इसने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की थी.
कंवलजीत सिंह हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं. छह फीट से अधिक हाइट के साथ उनकी तुलना अक्सर अमिताभ बच्चन से की जाती थी. उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म शंकर हुसैन (1977) से अपने अभिनय की शुरुआत की और सत्ते पे सत्ता, माचिस, दिल मांगे मोर, मेरे ब्रदर की दुल्हन, राजी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि, टेलीविजन पर उन्हें ज्यादा लोकप्रियता मिली औऱ पूरे देश में जाने जाने लगे. उनके कुछ हिट टीवी शो में आहट, फैमिली नंबर 1, वजूद, सांस, बुनियाद, अभिमान शामिल हैं.
कंवलजीत सिंह एक्टर नहीं बनना चाहते थे, क्योंकि वे एयरफोर्स में काम करना चाहते थे. उन्होंने यूपीएससी एनडीए परीक्षा भी पास की. हालांकि, वे अपने दाहिने कान से न सुनने की समस्या के कारण देहरादून मेडिकल परीक्षा में असफल हो गए. उन्होंने मर्चेंट नेवी में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सफल नहीं हो सके. एक दिन,उनकी नज़र FTII के एडमिशन फॉर्म पर पड़ी, कंवलजीत ने उसे भरकर भेज दिया.एक्टर बनने की ख्वाहिश न होने पर भी वे दिल्ली गए, ऑडिशन दिया और FTII में सेलेक्ट हो गए.
कंवलजीत सिंह की शादी अनुराधा पटेल से हुई है और वे दो बेटों सिद्धार्थ सिंह और आदित्य सिंह के माता-पिता हैं. अनुराधा एकअभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में फ़िल्म लव इन गोवा से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. वह एक फिल्म में रेखा की सहेली के रोल में दिख चुकी हैं. अनुराधा वीरेंद्र पटेल और भारती जाफ़री की बेटी हैं. भारती जाफ़री भारतीय सिनेमा के इतिहास के महान अभिनेताओं में से एक अशोक कुमार की बेटी थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं